किशनगंज :रेतुआ नदी का कटाव जारी सुहिया हाट टोला के लोग परेशान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साहा

हर वर्ष आपदा आने के बाद लोग सतर्क होने और जागरूक रहने की बात करते हैं।तबतक बहुत देर हो जाती है और लोग सोच कर भी कुछ नहीं कर पाते हैं। सुहिया के लोगों के साथ कुछ ऐसा ही होता है।वे हर वर्ष रेतुआ नदी का बाढ़ व कटाव से जूझते हैं,लेकिन उस से बचाव का कोई उपाय नहीं कर पाते हैं।जब नदी में बाढ़ आती है तो गाँव कटाव के चपेट में आ जाती है।

इस दौरान यहाँ का आवागमन ठप रहता है। सभी संपर्क सड़क टूट जाती है और लोग टापू में घिर जाते हैं।कहीं से किसी का आना जाना इस दौरान यहाँ नहीं हो पाता है।तब यहाँ के ग्रामीण कटाव से बचाव व राहत की मांग प्रशासन से करते रहते हैं और प्रशासन भी यहाँ तक आने में काफी देर लगा देती है।तबतक कई परिवारों का घर नदी के कटाव के चपेट में आकर नदी में विलीन हो जाती है।

ज्ञात हो कि विगत वर्ष रेतुआ नदी के भीषण कटाव में गोपाल साह, बुल्ला मल्लिक,सुरेश मल्लिक,शेरा मल्लिक आदि कई लोगों का घर नदी में कट कर विलीन हो गया और वे बेघर होकर सड़क पर आ गये।इस वर्ष भी नदी का कटाव जारी है।सुहिया हाट टोला के दर्जनों घर नदी के कटाव के चपेट में है अगर समय रहते बचाव कार्य नहीं किया गया तो उनके सामने कटाव का खतरा बढ़ सकती है।

हालांकि अभी नदी में पानी कम है।जिसके कारण कटाव कम हो रही है।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया वे बरसात से पूर्व ही टेढ़ागाछ सीओ को आवेदन देकर कटाव निरोधक बांध बनाने की मांग की थी,लेकिन स्थानीय प्रशासन सुधि नहीं ली।

इस दौरान योगी साह, मुकेश साह, बंधा मांझी,मनोज यादव,विमल मांझी,मालती देवी,उर्मिला देवी,बबिता देवी,संगीत देवी,शिवा चौधरी, सत्यनारायण पासवान,गोपाल,साह, रामचन्द्र सहनी, रामगुनी साह ,खलील अंसारी,बौना मियां,मुमताज आलम सहित दर्जनों परिवार रेतुआ नदी के चपेट में हैं।स्थानीय ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से कटाव निरोधक बनाने की मांग की है।

किशनगंज :रेतुआ नदी का कटाव जारी सुहिया हाट टोला के लोग परेशान