एसएसबी ने तस्करी के शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफतार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /संवादाता

भारत नेपाल सीमा के सिकटी से एसएसबी 52 बटालियन आम बाड़ी के जवानों ने भारी मात्रा में शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।मालूम हो कि नेपाल से यह शराब लाया जा रहा था । एमएसएसबी के अधिकारियों ने बताया कि 70 बोतल शराब जिसकी कीमत लगभग 80 हजार रूपए है जप्त किया गया है।

इस करवाई में एक मोटर साइकिल भी जप्त की गई है ।वहीं गिरफ्तार तस्कर मुनाजिर पिता सैफुद्दीन गांव धवेली से पूछताछ की जा रही है । इस करवाई में एसएसबी के एएसआई जनेश्वर सिंह उमेश कुमार अनंत कुमार धीरज कुमार मारू राहुल शामिल थे

एसएसबी ने तस्करी के शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफतार