पटना/डेस्क
बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है । मालूम हो कि रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 2605 नए मरीज सूबे के अलग-अलग जिलों में मिले हैं । जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 38,919 पहुंच चुकी है ।मालूम हो कि स्वास्थ विभाग द्वारा दो दिन के आंकड़े जारी किए गए है जिसके मुताबिक 25 जुलाई को 1294 वहीं 24 जुलाई को 1311 नए मरीज मिले है ।
मालूम हो कि सीमावर्ती किशनगंज जिले में 51, पूर्णिया 54,कटिहार 24,अररिया 21 के साथ अगर राजधानी पटना की बात करे तो यहां मरीजों कि संख्या में महा विस्फोट हुआ है और 620 नए मरीज मिले है ।मरीजों की बढ़ती संख्या और राज्य के लचर स्वास्थ व्यवस्था देख कर यही कहा जा सकता है की अगर विशेष सावधानी अभी भी लोग नहीं बरतते तो स्थिति से निपटना मुश्किल हो सकता है ।

