किशनगंज /सागर चन्द्रा
छपरा में घटित जहरीले शराब कांड के बाद अब उत्पाद विभाग भी हरकत में आ गई है। विभाग ने शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए ड्रोन कैमरे की सहायता से सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। ड्रोन कैमरे में शराब से संबंधित कुछ भी कैद होने पर उत्पाद विभाग की टीम फौरन संबंधित स्थान पर छापेमारी कर रही है।
सोमवार को भी उत्पाद विभाग की टीम ने ड्रोन की मदद से टाउन थाना क्षेत्र के हसनपुर आदिवासी टोला में छापेमारी की। हालांकि छापेमारी की भनक मिलते ही धंधेबाज मौके से फरार हो जाने में सफल रहा। लेकिन सर्च ऑपरेशन के दौरान टीम के सदस्यों ने 800 किलो जावा गुड़ सहित 13 लीटर चुलाई शराब जप्त कर उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 205





























