
किशनगंज/ सागर चन्द्रा
भारत बांग्लादेश सीमा की सुरक्ष में तैनात बीएसएफ जवानों ने दो घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है। पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के खुरका बीओपी पर तैनात किशनगंज सेक्टर के 72 वीं बटालियन के जवानों ने दोनों घुसपैठियों को उसवक्त गिरफ्तार किया जब वे तारबंदी को पार कर चोरी छिपे भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा था। तलाशी के दौरान बांग्लादेश के ठाकुरगांव जिला स्थित बुजुर्क हरिपुर निवासी 22 वर्षीय सलाउद्दीन पिता स्वर्गीय खार मोहम्मद और बोकवा बटोला गांव निवासी 26 वर्षीय तोरीकुल इस्लाम बाबू पिता अब्दुस सत्तार के पास से 50 बोतल फेंसेडिल कफ सीरप बरामद होते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों से आवश्यक पूछताछ के बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 186