किशनगंज :रूईधासा टाउन क्लब 47 रनों से विजयी,विक्रम बने मैन ऑफ द मैच

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि


जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सत्र 2021-22 ए डिविजन का आज दूसरा मैच रूईधासा टाउन क्रिकेट क्लब बनाम रूईधासा लायंस क्रिकेट क्लब के बीच 25-25 ओवरों का खेला गया। जिसमें टाउन क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 7 विकेट खोकर 133 रन बनाए ।

जिसमें विक्रम श्रीवास्तव ने सर्वाधिक 74 रन एवं सोरब ने 31 रनों का योगदान दिया ।वहीं लायंस की ओर से गेंदबाजी करते हुए शमशाद ने दो विकेट एवं अबुल वाला ने दो विकेट हासिल किए 134 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लायंस ने सभी विकेट खोकर 18.5 ओवर मे मात्र 86 रन बनाए ।

जिसमें कैफ ने 33 रन एंव धीरज ने13रन का योगदान दिया वहीं रुइधासा टाउन क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए राजा ने 4 विकेट एवं राजू ने दो विकेट हासिल किए 74 रन बनाने वाले रूईधासा टाउन क्लब के विक्रम को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया ।आज के मैच के अंपायर थे गणेश साह एवं वीर रंजन स्कोरर थे आसिफ।उक्त जानकारी वीर रंजन के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई।

सबसे ज्यादा पड़ गई