किशनगंज :कोचाधामन के सभी सीआरसी और बीआरसी में तरंग कार्यक्रम का होगा आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

प्रखंड के सभी सीआरसी और बीआरसी तिथि वार बिहार स्कूल स्पोर्ट्स मीट 2022 (तरंग)का आयोजन किया जाएगा। इस संदर्भ में परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड महासचिव अर्जून लाल मांझी ने बताया कि आगामी पांच एवं छह दिसंबर को प्रखंड के सभी सीआरसी में तरंग का आयोजन किया जाएगा।

एवं आठ और नौ दिसंबर को प्रखंड स्तरीय तरंग का आयोजन हाईस्कूल सोन्था के खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा।इसे लेकर स्कूलों में तैयारियां शुरू कर दी गई है।

किशनगंज :कोचाधामन के सभी सीआरसी और बीआरसी में तरंग कार्यक्रम का होगा आयोजन

error: Content is protected !!