किशनगंज :उत्पाद विभाग की टीम के हत्थे चढ़े तीन पियक्कड़ और एक धंधेबाज,शराब जब्त

SHARE:

किशनगंज / सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने शहर के कजलामनी आदिवासी टोला के निकट छापेमारी कर एक लीटर चुलाई शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही तीन पियक्कड़ भी टीम के हत्थे चढ़ गए। मोतीबाग करबला निवासी धंधेबाज मो. हुसैन के विरुद्ध केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।

वहीं जांच के दौरान डुमरियाभट्टा निवासी विजय मल्लिक के दोबारा शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार करने की पुष्टि होते ही उसे भी जेल भेज दिया गया। जबकि डेमार्केट छेदीबगान निवासी दीपक राय और लाइन मोहल्ला निवासी राजकुमार को अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

सबसे ज्यादा पड़ गई