
किशनगंज /सागर चन्द्रा
फरिंगगोड़ा मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही उत्पाद विभाग की टीम ने तीन बोतल बीयर के साथ वाहन सवार चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी आरोपी बंगाल के सिलीगुड़ी से रायगंज वापस लौट रहे थे। घटना के बाद डब्ल्यू बी 60 जेड 0222 नंबर की महिन्द्रा थार वाहन को भी जप्त कर लिया गया।
जबकि वाहन सवार रायगंज निवासी हाराधन दास, महादेव बर्मन, प्रदीप देव और पृथ्वी मंडल के विरुद्ध किशनगंज उत्पाद थाना में केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इसके साथ ही डब्ल्यू बी 74 एई 7791 नंबर की हुंडई ईयोन कार की तलाशी लेने पर 750 एम एल के दो बोतल विदेशी शराब बरामद होते ही मुजफ्फरपुर निवासी उज्जवल दास सहित बरदाहा अररिया निवासी कमलेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 173