तेज रफ्तार ऑटो के पलटने से एक व्यक्ति की मौत ,एक युवती घायल

SHARE:

परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

किशनगंज / सागर चन्द्रा

शहर के लहरा चौक के निकट सड़क पार कर रहे मवेशी को बचाने के क्रम में तेजरफ्तार ऑटो बीच सड़क पर पलट गया। ऑटो के नीचे दब जाने से एक सवार व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि एक युवती को भी गंभीर चोटें आई। लेकिन अन्य सवार बाल बाल बच गए। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने दिनों घायलों को जिवित मानकर उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

जहां डयूटी पर तैनात चिकित्सक ने जांचोपरांत पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के सतभेरी गांव निवासी सूनी राम मुर्मू पिता संजेला मुर्मू को मृत घोषित कर दिया। जबकि कोचाधामन थाना क्षेत्र के करबला काशीबाड़ी निवासी घायल निमरोज बेगम पिता मोजीब का इलाज सदर अस्पताल में ही चल रहा है।इस बीच अस्पताल प्रबंधन के द्वारा घटना की जानकारी दिये जाने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृत्यु के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी।

घटना की जानकारी मिलते ही सदर अस्पताल पहुंचे परिजन शव से लिपट कर दहाड़ मारकर रोने लगे। उनके कारूणिक क्रंदन को सुनकर उपस्थित लोगों की आंखें भी नम हो गई। परिजन ने बताया कि मंगलवार सुबह मृतक अपने भतीजे के साथ घर वापस आ रहा था। लेकिन बीच रास्ते में घटित हादसे में वह अकाल ही काल की गाल में समा गया।

सबसे ज्यादा पड़ गई