किशनगंज :शराब के नशे में दो युवक गिरफ्तार,न्यायालय में किया गया पेश

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

मुख्यालय की सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम ने दो पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया है। शिकारबस्ती गांव में दोनों आरोपी शराब के धुत्त होकर हंगामा कर रहे थे। उनकी हरकतों से तंग आकर स्थानीय लोगों ने उत्पाद मुख्यालय में फोन कर घटना की जानकारी दे दी।

मौके पर पहुंची टीम ने खालिक अंसारी पिता बसीर अंसारी और फिरोज अंसारी पिता अलीमुद्दीन अंसारी को हिरासत में ले लिया। मौके पर ही ब्रेथ इन्हेलाइजर मशीन से जांच किये जाने पर आरोपियों के द्वारा शराब का सेवन करने की पुष्टि होते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

जांच में पाया गया कि इससे पूर्व भी फिरोज को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। घटना के बाद फिरोज के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। जबकि खालिक को अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

सबसे ज्यादा पड़ गई