
कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम
प्रखंड के बिशनपुर पंचायत का बुधवार को जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने दौरा कर विभिन्न योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने मनरेगा,नल जल योजना,15 वीं वित्त, पीडीएस समेत कई योजनाओं का स्थल निरीक्षण कर संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों को कई दिशा निर्देश दिए।डीएम श्रीकांत शास्त्री मध्य विद्यालय बिशनपुर, प्लस टू हाईस्कूल बिशनपुर समेत कई आंगनबाड़ी केंद्रों का जायजा लिया।तथा बेहतर शिक्षा व्यवस्था को लेकर शिक्षक व आंगनबाड़ी सेविका को कई निर्देश दिए।
इस दौरान पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने नल जल योजना का पंचायत में सही संचालन नही होने की शिकायत डीएम से किया।मिली शिकायत के मद्देनजर डीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारी को अविलंब इसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर पंचायत के मुखिया पींटू चौधरी वार्ड सदस्य प्रतिनिधि केपी आर्या, अंजार आलम समेत पंचायत के सभी कर्मी मौजूद थे।





























