
कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय भभुआ में आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चयन प्रकोष्ठ व शोध और विकास प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में वृहस्पतिवार आगामी 10 नवंबर को दिन के एक बजे मॉरीशस से आई अप्रवासी घाट विश्व सांस्कृतिक विरासत पोर्ट लुईस की शोध अधिकारी डॉ बबिता बहादुर का अप्रवासी घाट और मॉरीशस में गिरमिटिया व्यवस्था विषय पर एक दिवसीय व्याख्यान होगा।
बबिता बहादुर के पूर्वज 1859 ईस्वी में गया जिले से मॉरीशस गए थे। इस कार्यक्रम के लिए प्राचार्य डॉ शंकर प्रसाद शर्मा ने सभी शिक्षको और छात्रों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वाहन किया है। आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चयन प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ सुमित कुमार राय और आरडीसी के समन्वयक डॉ अजीत कुमार राय को संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम को आयोजित करवाने की जिम्मेदारी दी गई है।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 170