पुलिस व एसएसबी की संयुक्त कारवाई में भारी मात्रा में ब्राउन शुगर और नकदी के साथ पति पत्नी गिरफ्तार,भेजा गया जेल

SHARE:

छापेमारी में अमरीकन और नेपाली करेंसी हुआ बरामद

किशनगंज /सागर चन्द्रा

पुलिस व एसएसबी ने संयुक्त अभियान चला कर भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ एक दंपति को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान आरोपी के घर में छिपा कर रखे लाखों रुपये के साथ साथ विदेशी मुद्रा, विदेशी शराब सहित अन्य प्रतिबंधित सामाग्री बरामद किया है। जिले के नेपाल सीमा स्थित गलगलिया थाना क्षेत्र के लकड़ीडीपू गांव के निकट मुन्ना खान उर्फ मुन्ना कबाड़ी के घर छापेमारी के दौरान 68.10 ग्राम ब्राउन सुगर, विदेशी शराब,पैकिंग मटेरियल एवं काले रंग का पॉलिथन,5 लाख 54 हजार भारतीय रूपया, 990 रूपया का नेपाली करेंसी व 02 अमेरिकन डॉलर के साथ अन्य कई सामान बरामद किया है। एसपी इनामुल हक मेगनू के निर्देश पर गलगलिया थानाध्यक्ष सरोज कुमार के नेतृत्व में की गई कारवाई के दौरान पुलिस को सफलता हाथ लगी। वहीं एसपी ने बताया की जब्त नकदी में भारतीय नोट के साथ साथ नेपाली और अमरीकी कैरेसी भी शामिल है। एसपी ने बताया कि आरोपी मुन्ना खान कबाड़ी के धंधे की आड़ ड्रग्स का धंधा करता था। वह अपने घर में ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री के साथ सेवन सुरक्षित ठिकाने में सेवन भी कराता था। उन्होंने बताया कि कारवाई के दौरान मो मुन्ना और उसका भाई नौशाद फरार हो गया था। पुलिस ने घर में मौजूद मुन्ना खान के पिता मो खान और उसकी माँ सगीरा खातून को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मुन्ना खान और मो नौशाद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। बहरहाल गिरफ्तार दोनों आरोपी को एसपी कार्यालय लाया गया। जहां एसपी ने खुद आरोपियों से पुछताछ की। पुछताछ के दौरान मोहम्मद खान ने अपने बेटों के कई राज बताये। बहरहाल गलगलिया थाना में आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर आरोपी मोहम्मद खान और उनकी पत्नी सगीरा खातुन को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इस छापेमारी टीम में गलगलिया थानाध्यक्ष सरोज कुमार, कुर्लीकोट थानाध्यक्ष एकबाल अहमद खॉ, एसएसबी 41 वीं बटालियन के निरीक्षक दीपक शर्मा, एसआई रामचन्द्र यादव, एएसआई रंजीत पासवान के साथ साथ सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई