किशनगंज /सागर चन्द्रा
छठ पर्व के दौरान शहर होकर गुजरने वाली विभिन्न ट्रेनों और स्टेशनों पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ का फायदा उठाने के लिए असामाजिक तत्व भी सक्रिय हो गया है। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना पर रोक लगाने के लिए रेलवे बोर्ड ने हाई अलर्ट जारी किया है। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए किशनगंज सहित आसपास के स्टेशनों पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। सुरक्षा को लेकर आरपीएफ की छह विशेष टीमें गठित की गई है। जिन्हें ट्रेनों में और प्लेटफार्म पर गश्त के लिए लगाया गया है।
गुरुवार को टीम के सदस्यों के द्वारा स्टेशन परिसर में जागरूकता अभियान चलाया गया और यात्रियों को संदिग्धों व अंजान लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई। इस मौके पर आरपीएफ इंस्पेक्टर बीएम धर ने बताया कि भीड़ के दौरान आपराधिक घटनाओं की आशंका बनी रहती है। जवानों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है और विभिन्न प्रचार माध्यमों से यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है।