संदिग्ध परिस्थितियों में घर मृत पाया गया व्यक्ति,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/सागर चन्द्रा

सगे चचेरे भाईयों के साथ चल रहे भूमि विवाद से परेशान व्यक्ति ने विषपान कर लिया। बुधवार सुबह बहादुरगंज थाना क्षेत्र के झींगाकाटा लाटटोला निवासी 42 वर्षीय हकीमुद्दीन को घर में मृत पाया गया। हालांकि परिजनों ने उसे जीवित मानकर इलाज के लिए बहादुरगंज पीएचसी में भर्ती कराया। जहां डयूटी पर तैनात चिकित्सक के द्वारा जांचोपरांत हकीमुद्दीन को मृत घोषित करते ही परिजनों के बीच हड़कंप मच गया।

घटना की जानकारी मिलते ही बहादुरगंज पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लेकिन परिजनों के द्वारा हकीमुद्दीन के हत्या की आशंका जाहिर किये जाने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।

संदिग्ध परिस्थितियों में घर मृत पाया गया व्यक्ति,जांच में जुटी पुलिस