एसएसबी और नेपाल पुलिस के द्वारा बॉर्डर पर चलाया गया संयुक्त गस्ती अभियान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /दिघलबैंक/प्रणव मिश्रा

इंडो नेपाल सीमा की सुरक्षा में तैनात 12 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बी कंपनी सिंघीमारी की बीओपी मंदिरटोला और कोढ़ोबाड़ी के जवानों ने बुधवार को नेपाल के एपीएफ जवानों के साथ फ्लैग मार्च करते हुए गश्ती अभियान चलाया।

मंदिरटोला बीओपी के एसआई/जीडी भाग सिंह और कोढ़ोबाड़ी बीओपी के एएसआई /जीडी मनोहर लाल के सँयुक्त नेतृत्व में समन्वय स्थापित कर नेपाल एपीएफ जवानों के साथ सीमा क्षेत्र में भ्रमण करते हुए लोगों को आगामी छठ पूजा शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की।

कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों पर हमारी पैनी नजर हैं। पर्व के दौरान अशांति फैलाने वाले को कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सँयुक्त मार्च में दोनों और से दर्जन भर से अधिक जवान शामिल हुए।

एसएसबी और नेपाल पुलिस के द्वारा बॉर्डर पर चलाया गया संयुक्त गस्ती अभियान