किशनगंज /प्रतिनिधि
कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत कमलपुर पंचायत के अलता हाट के अफ़ज़ल मार्केट -02 में जदयू सदस्यता केम्प एवं सभा का आयोजन किया गया ।जिसकी अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया दानिश एकबाल ने किया।मंच संचालन मशहूर व मारूफ एंकर कोनैन रेजा ने किया। सभा को डा मुंतजिर आलम, कमलपुर जदयू पंचायत अध्यक्ष जुल्फेकार आलम,जिला पार्षद प्रतिनिधि कैसर राही,सरफराज आलम, पंचायत समिति सदस्य शीश कुमार, मुखिया प्रतिनिधि नईमुद्दीन, मुखिया सलमान, मुखिया जफर एकबाल, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष इन्जिनियर मसूद आलम,सरपंच प्रतिनिधि मोयस्सर आलम, पूर्व सरपंच अजीज, पूर्व मुखिया नूर इस्लाम नूरी, प्रमुख प्रतिनिधि जवादुल हक, पूर्व मुखिया हसनैन अहमद, पूर्व मंत्री सह जदयू जिलाध्यक्ष नौशाद आलम एवं जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने सभा को संबोधित किया।
जदयू जिलाध्यक्ष नौशाद आलम ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के 17 सालों की उपलब्धियों पर विस्तृत चर्चा की साथ ही लोगों से अधिक से अधिक संखया में लोगों से जदयू पार्टी से जुड़ने का आग्रह किया। जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने अपने संबोधन में उन कारणों पर विस्तार से चर्चा की के किन परिस्थितियों के कारण एनडीए को छोड़कर नीतीश कुमार ने महागठबंधन में शामिल करने का एतिहासिक फैसला किया।
आज सिर्फ बिहार ही नहीं पूरे देश की जनता नीतीश कुमार के तरफ़ बड़ी उम्मीदों से देख रहे हैं।2024 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरा विपक्ष एक जुट होकर भाजपा को कड़ी चुनौती देने को तैयार हैं। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में जदयू पार्टी में जुड़ने की अपील की और नीतीश कुमार के मिशन 2024 को सफल बनाने की अपील की। कार्यक्रम को मौधो मुखिया प्रतिनिधि कारी मशकूर अहमद,असलम आजाद ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में उप प्रमुख प्रतिनिधि सद्दाम भारती, समाजसेवी बाबर आलम, एहतराम,असलम,नौशाद कालिस,अब्दुस शकूर उर्फ खजांची,उप मुखिया इस्राफील,अफरोज अंजुम,वसीम,शहरोज आलम उर्फ पप्पू, अब्दुल मन्नान,कौशल कुमार सिन्हा, पूर्व उप मुखिया दिलशाद आलम, पूर्व उप मुखिया शाहिद आलम, पूर्व उप सरपंच जियाउर रहमान,रकीम,नूर सलाम, गुड्डू मेम्बर, पंजायत समिति सदस्य सज्जाद आलम, जिला पार्षद प्रतिनिधि डब्लू, पूर्व पैक्स अध्यक्ष नाजिम अनवर,डा नाहिद अंजर,उबैद आलम, मंजूर आलम,रजी खान,अ कय्यूम, हाफिज आफाक,जुनैद आलम, गुफरान आलम, पंचायत समिति सदस्य ओवैस आलम, बबलू सहित अन्य लोग मौजूद रहे।