किशनगंज : हरुआडांगा गांव में संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

दिघलबैंक थाना क्षेत्र के हरूआडांगा गांव में एक व्यक्ति की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो जाने का मामला सामने आया है। 40 वर्षीय मृतक कमल कुमार दास पिता प्रदीप कुमार हरिजन साईकिल मरम्मती का काम कर अपने परिवार का भरणपोषण करता था।

घटना के बाद मृतक के परिजनों के द्वारा हत्या की आशंका जाहिर किये जाने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां मृतक के भाई विनोद कुमार ने बताया कि सोमवार शाम गांव का ही प्रेमलाल यादव कमल को अपनी बाइक पर बैठा कर ले गया था।

लेकिन कुछ घंटे बाद उसने कमल को बेहोशी की अवस्था में घर में लाकर छोड़ दिया। उसवक्त कमल के शरीर पर चोट के निशान थे। परिजनों ने आननफानन में कमल को इलाज के लिए दिघलबैंक पीएचसी में भर्ती कराया।

लेकिन चिकित्सक ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से ही कथित आरोपी प्रेमलाल फरार बताया जा रहा है। बहरहाल परिजन की लिखित शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। ताकि कमल की मौत के कारणों का खुलासा हो सके।

किशनगंज : हरुआडांगा गांव में संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस