महिला जवानों ने बनाई रंगोली,कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
आतिशबाजी के साथ-सथ जवानों ने जमकर नाच गाने का उठाया लुत्फ ।
किशनगंज /सागर चन्द्रा
दिपावली के मौके पर लोगों ने हर्षोल्लास और भयमुक्त वातावरण में त्योहार की खुशियाँ बांटी। वहीं दूसरी ओर भारत बांग्लादेश सीमा की सुरक्षा में तैनात बीएसएफ जवानों ने अपने घर परिवार से दूर रहकर भारत माता की सेवा करते हुए दीपावली पर्व मनाया। एक हाथ में रायफल थामकर महिला जवानों ने दूसरे हाथ से ऐसी रंगोली बनाई कि लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई।

सोमवार सुबह से ही सीमावर्ती इलाकों में दीपावली की धूम नजर आने लगी थी। बीएसएफ जवान सीमा क्षेत्र स्थित विभिन्न काली मंदिरों की साफ सफाई मे जवान जुट गए और उन्हें आकर्षक रुप से सजाया गया। रंगबिरंगी रौशनी से सजी काली मंदिर आलौकिक क्षटा बिखेर रही थी। इसके बाद भजन कीर्तन का दौर शुरू हो गया। ढ़ोल और मंजीरे की थाप पर जवान भक्तिरस में गोता लगाते रहे।
भजन कीर्तन के बाद मध्य रात्री मां काली की पूजा अर्चना की गई। पूजा अर्चना के बाद जवानों ने जमकर आतिशबाजी के साथ नाच गाने का लुफ्त उठाया। इस दौरान जवानों ने सीमा क्षेत्र में रह रहे ग्रामीणों के साथ भी त्योहार की खुशियां बांटी और जमकर ग्रीन पटाखे फोड़े। अधिकारी और जवानों ने बांग्लादेश आर्म्स फोर्स के अधिकारियों और जवानों का भी मुंह मीठा कराया और सप्रेम उपहार प्रदान किया। जबकि शाम घिरते ही जवानों ने तारबंदी पर दीया और मोमबत्तियां जलाकर विश्व शांति की दुआ मांगी।