किशनगंज : गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के द्वारा आयोजित महा रक्तदान शिविर का विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने किया उद्घाटन

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के द्वारा सिख युवा खालसा ऐड के बैनर तले सिख युवाओं द्वारा महारक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन विधान पार्षद डॉक्टर दिलीप जायसवाल के द्वारा विधिवत फीता काट कर किया गया। इस मौके पर एसडीपीओ श्री अनवर जावेद अंसारी एवं एसएसबी के जवान मौजूद रहे । आयोजित रक्तदान शिविर में सिख समाज के युवाओं और युवतियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और दर्जनों की संख्या में युवाओं ने रक्तदान किया है। वही इस मौके पर विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर की सराहना की और रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाया है।

शिविर में मुख्य रूप से गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के अध्यक्ष सरदार लखबिंदर सिंह लखा जी ,सचिव अजीत सिंह मखीजा , उपाध्यक्ष अजीत सिंह बावेजा कोषाध्यक्ष अमरदीप सिंह , सुरेंद्र सिंह एवं मीडिया प्रभारी गगनदीप सिंह एवं सिख युवा खालसा ऐड के सरदार बलदेव सिंह बंटी , निशान सिंह सानू, नवजोत सिंह गोलू, देवेंद्र सिंह सोनू,गुरप्रीत सिंह ,रजत सिंह , देव जेठवानी , मिकी साहा , मनीष जालान ,पंकज साहा मानू,अरुण साहा ,भावेश जलान , शिवम साहा ,रंजीत रामदास एवं अन्य दर्जनों लोग मौजूद रहे।

सबसे ज्यादा पड़ गई