किशनगंज /बहादुरगंज/निशांत चटर्जी
बहादुरगंज पुलिस प्रशासन एवं नगर प्रशासन के द्वारा ऑटो चालकों की बैठक बुलाकर लाख समझाने के बाद भी ऑटो चालकों के रवैयों में कोई बदलाव ना देखकर आज दंड वसूली की प्रक्रिया नगर पंचायत ने अपनाई है । जिसकी वजह से चंद मिनटों के अंदर झांसी रानी चौक पर लगने
वाला बनावटी अतिक्रमण अस्थाई रुप से छू मंतर हो गया।
किन्तु इस पर अमल करना या कराना बड़ी बात मानी जाती है ।इस चौक पर ऑटो चालकों की मनमानी से राहगीरों में काफी आक्रोश भी देखा जा रहा था । जनहित को देखते हुए आखिरकार नगर पंचायत ने आज कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है ।एवं इस व्यवस्था को स्थाई रुप से लागू करने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी रामबिलास दास ने यहां विशेष नगर दस्ता को प्रतिनियुक्त किया है । जिनके सहयोग से झांसी रानी चौक को अतिक्रमण मुक्त बनाया जाएगा । समाचार प्रेषण तक लगभग आधे दर्जन तिपहिया वाहनों के चालकों से दंड शुल्क की वसूली जारी थी।
