किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज एसपी डॉ इनाम उल हक मेगनु ने सोमवार को एक भू – माफिया का भंडाफोड़ किया है. उन्होंने प्रेस रिलीज जारी करते हुए जनता से सतर्क रहने की अपील की है. श्री मेगनु ने बताया कि दिल्ली के प्रसिद्ध जामिया हमदर्द विश्वविधालय नई दिल्ली के असिस्टेंट प्रोफेसर एवं गोल्ड मेडलिस्ट डॉ अंजार आलम के द्वारा कुल नौ (9) कट्ठा जमीन नर्सिंग होम सह अनुसंधान केन्द्र बनाने के मकसद से अपना स्कॉलरशिप से मिला हुआ कुल चौबीस लाख पचास हजार (24,50000) रुपिया ऑनलाइन पेमेंट के जरिए जकी अनवर पिता – इंद्रिश सा० लाईन मस्जिद, थाना – किशनगंज को दिया। जिसके एवज में भू- माफिया जकी अनवर के द्वारा डॉ अनजार आलम को कुल (09) कट्ठा जमीन रजिस्ट्री किया गया। जिसमें अंचलाधिकारी किशनगंज के द्वारा दाखिल-खारिज के क्रम में कुल (07) कट्ठा जमीन फर्जी पाया गया।
इस संबंध में डॉ अंजार आलम के द्वारा कार्यालय में आवेदन प्राप्त हुआ जिस आवेदन के आलोक में जाँच के क्रम में ज्ञात हुआ कि ये सिर्फ प्रसिद्ध डॉ अनजार आलम को ही नहीं फर्जी जमीन रजिस्ट्री किया है ब्लकि भू-माफिया जकी अनवर के द्वारा कई व्यक्ति, संस्थाओं को भी जालसाजी कर फर्जी तरीके से दूसरे का जमीन दिखाकर दूसरे को रजिस्ट्री करने एवं योजना बनाने की बात प्रकाश में आयी है।
इस जालसाजी में कई रसूखदार व्यक्ति भी इसमें शामिल है तथा उनका संरक्षण भू-माफिया जकी अनवर को प्राप्त है।जिसकी जाँच कर उचित कार्रवाई की जायेगी। जाँच के क्रम में एस०एस० बी० को भी फर्जी जमीन देने की बात प्रकाश में आयी है। जिसकी जाँच रजिस्ट्री विभाग एवं अंचलाधिकारी से करवाकर ही क्रय-विक्रय की जायेगी। जांच में किसी सरकारी कर्मचारी का जालसाजी में सहयोग, संरक्षण एवं संलिप्ता की बात प्रकाश में आती है तो उनके विरूद्ध भी जाँच कर उचित कार्रवाई की जायेगी।
श्री मेगनु ने किशनगंज की जनता से अपील करते हुए कहा है की इस तरह की कोई भी फर्जी जमीन की क्रय – विक्रय की सूचना मिले तो फौरन इसकी सूचना जिला प्रशासन को दे जांच कर उचित कार्रवाई की जा सकें ।
