कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में किया गया निलंबित
किशनगंज /सागर चन्द्रा
एसपी इनामुल हक मेगनू ने कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में दो पुलिस पदाधिकारी सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। दरअसल शुक्रवार देर रात एसपी ने पोठिया थाना का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान पोठिया थाना में विगत 10 दिनों से थाना दैनिकी एवं ओडी पंजी आदि को लंबित पाया गया। एसपी ने कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में पोठिया थानाध्यक्ष संजय कुमार राम व थाना के मुंशी प्रभाष कुमार को निलंबित कर दिया।
निरीक्षण के दौरान ठाकुरगंज थाना में पदस्थापित सबइंस्पेक्टर कुन्दन कुमार को डयूटी छोड़कर पोठिया थाना परिसर स्थित आवास में आराम फरमाते पाये जाने पर एसपी ने उन्हें भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। एसपी ने दोनों पुलिस पदाधिकारी को निलंबित करने के साथ पुलिस कार्यालय में रिपोर्ट करने तथा पुलिस कर्मी को पुलिस केंद्र किशनगंज में क्लोज कर दिया है है।एसपी के इस कार्रवाई के बाद जिले के पुलिसकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया है।
