किशनगंज /प्रतिनिधि
शहर के सबसे सभ्रांत कहे जाने वाले रूईधासा मुहल्ले के दर्जनों परिवार टापू में जीने को मजबूर है। मालूम हो की नगर परिषद वार्ड संख्या 24 प्रेम पुल के निकट दर्जनों परिवार सड़क निर्माण की वर्षों से मांग कर रहे हैं । लेकिन इन परिवारों की सुधि लेने वाला कोई नही है ।

स्थानीय लोगो का कहना है की हल्की बारिश के बाद पूरा मुहल्ला जलमग्न हो जाता है और लोगो का घर से बाहर निकलना मुस्किल हो जाता है। स्थानीय निवासी रंजीत परमाणिक ने बताया की अप्रैल से नवंबर महीने तक जलजमाव की स्थिति बनी रहती है ।

उन्होंने बताया की नगर परिषद से लेकर वरीय अधिकारियों तक को अवगत करवाया गया है लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा है ।सड़क का निर्माण नहीं होने से यहां के निवासियों में नगर परिषद के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है ।स्थानीय निवासी आंदोलन का मूड बना रहे है।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 145