किशनगंज :एसएसबी द्वारा फिट इंडिया रन का किया गया आयोजन

SHARE:

दिघलबैंक /किशनगंज/प्रणव मिश्रा

12 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की ए कंपनी दिघलबैंक के जवानों ने मंगलवार को फिट इंडिया रन को लेकर दौड़ का आयोजन किया गया।

कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर त्रिलोकनाथ के अगवाई में बीओपी के जवानों और ग्रामीण युवाओं ने कैम्प परिसर मुख्य गेट से बॉडर क्षेत्र में तीन किलोमीटर दूरी तक रन लगाया और लोगों को फिट रहने का संदेश दिया।

कंपनी कमांडर ने कहा कि सभी को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए विभिन्न खेलों को अपनाने का अपील किया।

सबसे ज्यादा पड़ गई