किशनगंज /सागर चन्द्रा
शादी करने का झांसा देकर युवक द्वारा नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा सोमवार को उसवक्त हुआ जब लगातार दुष्कर्म के बाद कोचाधामन थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी चैनपुर निवासी आरोपी अनवर आलम ने पीड़िता के साथ शादी करने से इंकार कर दिया। नतीजतन घटना से हैरान और परेशान पीड़िता न्याय की गुहार लगाने महिला थाना पहुंची।
जहां पीड़िता के लिखित शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार आरोपी अनवर ने पीड़िता को अपने प्रेम जाल में फांस लिया था और शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म करता था। इसबीच अनवर रोजगार के सिलसिले में कश्मीर चला गया। लेकिन दोनों मोबाइल से बातें करते रहते थे। कश्मीर से लौट के आने के बाद अनवर ने शादी करने का झांसा देकर पीड़िता को अपने घर बुलाया।
जहां अनवर और उसके परिजनों ने पीड़िता की बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना के बाद मामले को लेकर स्थानीय स्तर पर पंचायती भी की गई। लेकिन पंचायत से न्याय नहीं मिलने पर पीड़िता मामले की शिकायत दर्ज कराने कोचाधामन पहुंची। परंतु कोचाधामन पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने का ही काम किया और अनवर को पीड़िता के साथ शादी करने का निर्देश दिया। इसके बावजूद भी जब अनवर ने शादी करने से इंकार कर दिया तो वह सोमवार को न्याय की गुहार लगाने महिला थाना पहुंच गई।
