देश में एक दिन में सर्वाधिक मरीज मिले
IMA के मुताबिक बीमारी का हुआ सामाजिक प्रसार
देश/डेस्क
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के सर्वाधिक 40,425 नए मामले और 681 मौतें रिपोर्ट की गई हैं । कुल मामलों की संख्या 11,18,043 हो गई है जिसमें 3,90,459 सक्रिय मामले, 7,00,087 ठीक हो चुके है ।
जबकि 27,497 लोगो की मौत अभी तक हुई है ।आईसीएमआर के मुताबिक देश में 19 जुलाई तक COVID19 के लिए 1,40,47,908 सैंपलों का टेस्ट किया गया। जिसमें से 2,56,039 सैंपलों का टेस्ट कल किया गया ।
मालूम हो कि बिहार में बीमारी तेजी से पांव पसार रही है और बिहार में संक्रमित मरीजों की संख्या 26569 पहुंच चुकी है और मृतकों का आंकड़ा भी 217 हो गया है ।बिहार में अभी 10,044 सक्रिय मरीज है ।
झारखंड की अगर बात करे तो यहां भी बीमारी बढ़ रही है । झारखंड में कुल मामलों की संख्या 5552 हो गई है साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 49 हो गई है