आजादी के अमृत महोत्सव पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

SHARE:

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

रविवार को आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस की पूर्व आईकॉनिक सप्ताह मनाने के क्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना सरदार बल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय, भभुआ कैमूर के स्वयंसेवकों ने गोद लिए हुए गांव ग्राम दतियाव एवं कूड़ासन में पौधा वृक्षारोपण किया। आजादी के 75 वे वर्षगांठ पर वन विभाग कैमूर द्वारा इस अवसर पर 75 पेड़ प्रदान किए गए थे ।सभी स्वयंसेवकों ने जोर शोर से नारे हम सब ने ठाना है घर-घर तिरंगा फहराना है और एक वृक्ष लगाना है लगाते हुए पर्यावरण सुधार में अपना योगदान किया।

वृक्षारोपण कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर सीमा पटेल के नेतृत्व में हुआ। पर्यावरण प्रेमी स्वयंसेवक शिवम कुमार, सूरज तिवारी ,सुरभि कुमारी, जुलेखा खातून, दिव्या , आदिति एवं वंशिका कुमारी द्वारा अंजाम दिया गया। दतियाव के सार्वजनिक तालाब, बजरंगबली, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कूड़ासन के काली माई परिसर एवं कूड़ासन के मुसहर टोली में वहां के बच्चो द्वारा वृक्षों को लगा कर के सभी को राष्ट्रीय ध्वज भेंट किया गया।

सबसे ज्यादा पड़ गई