किशनगंज /सागर चन्द्रा
रामपुर मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही उत्पाद विभाग की टीम ने एक बोतल बीयर और शराब के साथ बाइक सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों लोग शादी समारोह में मौज मस्ती करने के लिए बंगाल से शराब खरीद कर ले जा रहे थे। लेकिन तलाशी के दौरान आरोपियों के कमर में छिपा कर रखे 500 एम एल का एक बोतल बीयर और 375 एम एल का एक बोतल शराब बरामद कर लिया गया।
घटना के बाद हलीमचौक वार्ड नंबर 19 निवासी गजरा मंडल पिता खजांची मंडल और हलीमचौक पानी टंकी वार्ड नंबर 21 निवासी अबू तालीब पिता अफसर अली को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज किया गया। शनिवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।






























