किशनगंज /प्रतिनिधि
श्रावणी पूर्णिमा एवम रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार के द्वारा किशनगंज नगर परिषद के वार्ड नं 34 में श्री संतोष कुमार कर्ण वार्ड तहसीलदार नगर परिषद् किशनगंज के भूमि पर कई दर्जन छायादार एवम फलदार पौधा रोपण किया गया, साथ ही राखी (रक्षा) और रक्षा सूत्र बांध कर पौधा का रक्षा हेतु गायत्री परिवार किशनगंज के समर्पित परिजनों के द्वारा पौधा का रक्षा हेतु संकल्प लिया गया। साथ गायत्री परिवार ने आमजनों को संदेश दिया कि जिस तरह बहन के द्वारा भाई के कलाई मे रक्षा सूत्र बांधने से भाई बहन की रक्षा का संकल्प लेना जरूरी है, उसी तरह पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा रोपण का संकल्प लेना जरूरी है।
इस अवसर पर श्री राकेश कुमार जिला आंदोलन प्रभारी, श्री कमलेश कुमार अधिवक्ता,श्री सुनील मोहन झा स्टेशन मास्टर अखिल विश्व गायत्री परिवार श्री अनिल कुमार वन विभाग कर्मी श्री संतोष कुमार कर्ण एवम अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।