किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने शराब कारोबारियों के साथ साथ पियक्कड़ों के खिलाफ अभियान चला रखा है। उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद के निर्देश पर विभिन्न चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही उत्पाद विभाग की टीम ने बंगाल से शराब का सेवन कर किशनगंज शहर में प्रवेश कर रहे 10 पियक्कड़ों को हिरासत में ले लिया।
मौके पर ही ब्रेथ इन्हेलाइजर मशीन के द्वारा जांच किये जाने पर ग्वालपाड़ा मधेपुरा निवासी सुमन सौरभ पिता नागेन्द्र कुमार निराला, रूईधासा वार्ड नंबर 23 निवासी लहकन प्रसाद पिता रघुनाथ राय, विधाननगर सिलीगुड़ी निवासी अमित कुमार पिता कामेश्वर सिंह और अरूण सिंह पिता गंगा सिंह के साथ साथ डगरुआ पुर्णिया निवासी नागेन्द्र सिंह पिता कैलाश सिंह, खगड़ा निवासी विनोद महतो पिता रामतुर महतो, सफी आलम पिता मो.इसराफुल, धरमगंज निवासी प्रिंस कुमार पिता महेन्द्र प्रसाद गुप्ता, इम्तियाज खान पिता युनूस और इस्लामपुर निवासी मनोज चौहान पिता विमल चौहान के द्वारा शराब का सेवन करने की पुष्टि होते ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर बुधवार को उन्हें अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश कर दिया गया। चेकिंग अभियान में शामिल टीम का नेतृत्व एस आई नीरज कुमार, विष्णुदेव यादव और एएसआई विरेन्द्र कुमार कर रहे थे।