पौआखाली (किशनगंज)रणविजय
पौआखाली पुलिस ने मारपीट के एक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।बताया जाता है कि जमीन सम्बन्धी पुराने विवाद को लेकर बीते गुरुवार को मारपीट हुई थी।इस बाबत पौआखाली थानाध्यक्ष आरिज एहकाम ने बताया कि उक्त मामले में दो आरोपियों को जेल भेजा गया है।
दोनों आरोपियों पर रिश्ते में भतीजियों के साथ बुरी तरह मारपीट कर जख्मी करने का आरोप है।जो अस्पताल में इलाजरत है।इस सम्बंध में आवेदक द्वारा कुल चार व्यक्तियों को आरोपी बनाते हुए पौआखाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।जिसमें दो आरोपियों क्रमशः अताउर रहमान पिता स्व0बाबर अली,फिरोज पिता अताउर रहमान साकिन करूवामनी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है।उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस अनुसंधान जारी है।
Post Views: 120