एसएसबी जवानों को मुखिया कंचन दास ने बांधी राखी,जवानों ने भी सुरक्षा का दिया भरोसा

SHARE:

टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ रक्षाबंधन एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर एसएसबी कंचनबाड़ी के जवानों ने रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। प्रखंड अंतर्गत भाई बहन का पावन पर्व हर्षोल्लास के साथ लोगों ने मनाया। इस अवसर पर कालपीर पंचायत स्थित बीओपी कंचनवाड़ी पहुंच कर मुखिया कंचन दास ने एसएसबी के 12 वीं बटालियन के वीर जवानों के कलाई पर राखी बांधकर उनका मुंह मीठा कराया, साथ हीं साथ आरती की थाल लेकर वीर जवानों की आरती उतारी गई। जवानों ने भी अपनी बहनों को उपहार भेंट किए और बहनों को सुरक्षा देने का संकल्प दोहराया ।

इसी प्रकार भारत नेपाल सीमा स्थित बीओपी कंचनवाड़ी , बीओपी पैकटोला, एवं फतेहपुर में भी बहनों ने वीर जवानों के कलाई पर रंग बिरंगी सुनहरी राखी बांध कर रक्षाबंधन का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रक्षाबंधन बंधन पर्व को लेकर गांवों में भी बहनों ने भाई के कलाई पर राखी बांधकर पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया।

सबसे ज्यादा पड़ गई