कैमूर डीएम नवदीप शुक्ला के जनता दरबार में आए फरियादियों को उचित कार्रवाई का दिया भरोसा

SHARE:

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

डीएम के जनता दरबार में अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे लोगों को उचित कार्रवाई का भरोसा डीएम नवदीप शुक्ला ने दिया दिया। गौरतलब हो कि शुक्रवार को जिला पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में आम लोगों की समस्याएं के समाधान के लिए जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्र के लोग अपने विभिन्न समस्याओं को लेकर पहुंचते हैं।

जिला पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी कैमूर की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें जिला पदाधिकारी द्वारा फरियादियों की समस्या को सुना गया एवं उचित कार्रवाई हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। जिला पदाधिकारी के जनता दरबार में कुल 39 आवेदन प्राप्त हुए।

जिसमें अतिक्रमण,भूमि विवाद,प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अन्य से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। जनता दरबार में प्राप्त सभी आवेदकों की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के वरीय अधिकारियों को नियमानुसार कार्रवाई हेतु निर्देशित किया है। जनता दरबार में आए हुए लोगों को उनकी समस्याओं के निदान हेतु संबंधित विभाग के अफसरों को जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला द्वारा त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देश दिया है।

सबसे ज्यादा पड़ गई