कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने जल संचयन के लिए अधौरा में बन रहे चेक डैम का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सभी बिंदुओं पर जायजा लेते हुए संबंधित विभाग के अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
गौरतलब हो कि राज्य स्तर से मिले निर्देश के आलोक में प्रत्येक बुधवार और गुरुवार को सरकार से संचालित योजनाओं की जांच अफसरों द्वारा की जा रही है। इसी कड़ी में जिलाधिकारी ने अधौरा प्रखंड के अधौरा, आथ नऔर खुखुमा में भूमि संरक्षण विभाग से बनाए जा रहे चेक डैम का निरीक्षण किया।
सरकार के सात निश्चय पार्ट 2 के तहत जल संचयन को लेकर अधौरा प्रखंड में भूमि संरक्षण विभाग द्वारा सात चेक डैम का निर्माण कराया जा रहा है। वर्षा के जल संचयन को लेकर चेक डैम का निर्माण कराया जा रहा है।
गौरतलब हो कि अधौरा प्रखंड में गर्मी के दिनों में लोगों को भीषण पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ता है। पहाड़ी प्रखंड में वर्षा के जल संचयन के लिए चेक डैम का निर्माण कराया जा रहा है। भूमि संरक्षण विभाग द्वारा सात निश्चय पार्ट 2 के तहत चेक डैम का निर्माण कार्य प्रक्रियाधीन है।