टेढ़ागाछ (किशनगंज)विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड के कालपीर पंचायत स्थित बीबीगंज हाट अन्तर्गत अतिक्रमण कारियों द्वारा सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर अवेध रुप से दुकान और घर बनाकर कब्जा किया गया था। जिसको देखते हुए जिला पदाधिकारी के आदेश पर अंचलाधिकारी अजय चौधरी पुलिस फोर्स के सहयोग से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया है। जिससे दुकानदारों में हड़कंप का माहौल है।
इस संबंध में अंचलाधिकारी अजय चौधरी ने बताया कि पूर्व में ही दूकानदारों को विधिवत नोटिस जारी कर अगाह कर दिया गया था।पर दुकानदारों द्वारा सरकारी जमीन को खाली नहीं किया गया। जिसको लेकर विभागीय कार्रवाई करते हुए सरकारी जमीन को खाली कराया गया है।
भविष्य में अतिक्रमण कारियों द्वारा अगर अतिक्रमण किया जाता है तो उन अतिक्रमण कारियों के विरुद्ध विधि संवत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर बीबागंज थानाध्यक्ष के साथ बड़ी संख्या में पुलिस दल बल के साथ तैनात रही। वहीं अचंल अमिन, हल्का कर्मचारी के साथ अंचलकर्मी भी मौजूद रहे।