किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ थाना परिसर में बुधवार को बकरीद पूर्व को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक की अध्यक्षता थाना अध्य्क्ष नीरज कुमार निराला ने की।बैठक में थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि,बुद्धिजीवी न भाग लिया।बैठक में शांतिपूर्ण तरीके से बकरीद पर्व मनाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।।
थाना अध्य्क्ष श्री निराला ने कहा कि पर्व शान्ति पूर्ण वातावरण पर मनाए,अफवाह पर ध्यान न दे।अगर कोई अफवाह फैलता है तो इसकी सूचना तुरत थाना में दे।शांति भंग करने वालो को किसी भी सूरत में नही बक्शा जाएगा।।पुलिस पैनी नजर रखेगी।इस मौके पर प्रखण्ड प्रमुख कैसर रजा,बीडीओ गनोर पासवान,थाना अध्य्क्ष नीरज कुमार निराला,पूर्व जिला परिषद शौकत अली,श्याम लाल राम,कई पंचायत के मुखिया,सरपंच सहित समाजसेवी मौजूद थे।।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 167





























