मीठापुर फ्लाई ओवर पर सब्जी विक्रेता खड़ा कर देते है बड़े बड़े ट्रक ,जाम की समस्या से लोग परेशान , कारवाई की मांग 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /डेस्क 

मीठापुर फ्लाईओवर पर सब्जी विक्रेताओं द्वारा बड़े-बड़े वाहनों को खड़ा कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है ।जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है ।

बता दे की राजधानी पटना स्थित मीठापुर फ्लाई जिसका बीते सप्ताह सीएम नीतीश कुमार और पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन द्वारा धूम धाम से उद्घाटन किया गया था पर स्थानीय लोगो की माने तो कुछ थोक सब्जी विक्रेताओं के द्वारा अपने फायदे के लिए बड़ी बड़ी गाड़िया खड़ी कर दी जाती है जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है ।

ओवरब्रिज पर खड़े वाहन

स्थानीय नागरिकों का कहना है की सब्जी विक्रेता राज्य एवम राज्य के बाहर से सब्जी मंगवा कर रात में ही फ्लाईओवर जाने वाली रोड पर लगवा देते हैं और रोड के बीच में टेंपो, ई-रिक्शा,ठेला और मजदूर जमा कर सुबह से खरीद बिक्री शुरू कर देते हैं। जिससे आवागमन में अत्याधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ।

वही लोगो ने कहा की यह क्षेत्र विधान सभा भवन से सिर्फ एक किलोमीटर की दूरी पर है बावजूद किसी का ध्यान इस जाम की समस्या पर नही जाता है।लोगो ने कहा की यह एक महत्वपूर्ण फ्लाई ओवर है और कंकड़बाग से यदि किसी को अनीसाबाद, फुलवारी शरीफ, पटना एम्स जाना हो तब इस फ्लाइओवर का इस्तेमाल कर सकते हैं इससे उन्हें शहर की ट्रैफिक का सामना नहीं करना पड़ेगा लेकिन सीएम नीतीश कुमार के इस महत्वाकांक्षी योजना पर कुछ लोग अपने निहित स्वार्थों के लिए जाम लगा देते है । स्थानीय लोगों ने सरकार और प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है।

मीठापुर फ्लाई ओवर पर सब्जी विक्रेता खड़ा कर देते है बड़े बड़े ट्रक ,जाम की समस्या से लोग परेशान , कारवाई की मांग