कटाव की चपेट में टेढ़ागाछ प्रखंड कई गांव ,ग्रामीणों ने प्रशासन से कटाव निरोधी कार्य करवाने की मांग की

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह

नेपाल के तराई क्षेत्र एवं जिले में रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में बहने वाली नदियों का जलस्तर बढ़ गया है और तेजी से कटाव हो रहा है।कटाव की वजह से अभी तक दर्जनों लोग विस्थापित हो चुके है ।वही धवेली पंचायत के वार्ड नंबर 11 एवं 13 लोधाबाड़ी गांव रेतुआ नदी में रविवार को अचानक नेपाल की तराई में हुई बारिश के कारण निचले स्तर में काफी तेजी से कटाव हो रही है। जिससे वार्ड नंबर 11 एवं 13 के लोग काफी भयभीत हैं ।

लोगों ने प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि से जल्द कटाव रोधी कार्य करने की मांग की है जिससे दर्जनों परिवार घर से बेघर होने से बच सके। मालूम हो कि भोरहा, आशा, धापरटोला, लौधाबाड़ी, डोरिया, दर्जनटोला, गढ़ीटोला, खजूरबाड़ी, हाथीलद्दा, हवाकोल, बभनगॉवा, चिल्हनियॉ,सुहिया हॉट टोला,हॉटगाव आदिवासी टोला,कोठीटोला देवरी, आदिवासी टोला देवरी आदि गांव रेतुआ नदीं के कटाव की जद में है।वार्ड सदस्य सकील अहमद ने बताया की तुरत ही प्रभावित क्षेत्रों में कटाव निरोधी कार्य करवाने की जरूरत है ताकि
ग्रामीण जाहिदुर रहमान, मोहम्मद यूसुफ , कुददुस आलम, जुबेर आलम ,मोहमद रफीबुल ,साहिल, अब्बास आलम, जहीरूद्दीन ,मसीर आलम ,ममताज आलम, हलीमुद्दीन, रमजान अली, हसमत अली, जहीरो मस्तान, सजीम आलम ,अजगर आलम, इस्माइल आलम ,इब्राहिम, सरपंच जेहरून बेगम जुमेरा बेगम, कैसेरून बेगम आदि ने प्रशासन से कटाव निरोधी कार्य करवाने की गुहार लगाई है।

कटाव की चपेट में टेढ़ागाछ प्रखंड कई गांव ,ग्रामीणों ने प्रशासन से कटाव निरोधी कार्य करवाने की मांग की