अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन, दिलवाई गई शपथ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज / सोनभद्र संवाददाता

अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के द्वारा बालक गृह, बालिका गृह, मंडल कारा, किशनगंज तथा बिशनपुर पंचायत भवन, कोचाधामन में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

उपरोक्त कार्यक्रमों के अतिरिक्त जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के कार्यालय परिसर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री रजनीश रंजन ने पारा विधिक स्वयं सेवकों को तंबाकू, एल्कोहल, ड्रग्स या किसी भी प्रकार की नशीली पदार्थों का सेवन ना करने का शपथ दिलाया। सचिव श्री रजनीश रंजन ने इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को नशीली पदार्थों से होने वाले दुष्परिणामों के संबंध में जानकारी दी |

अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन, दिलवाई गई शपथ