अररिया :मिथिला पब्लिक स्कूल में आयोजित योग शिविर में छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा

SHARE:

अररिया /अरुण कुमार

मंगलवार को 8वे विश्व योग दिवस के अवसर पर मिथिला पब्लिक स्कूल आर0 वी0 नगर भद्रेश्वर के बच्चों एवं शिक्षकों के द्वारा भैंसिया पोखर पर आयोजित योग शिविर में बढ़ चढ़कर भाग लिया गया जिसमें भट्टा बाड़ी मुखिया प्रतिनिधि श्री प्रदीप कुमार देव ने इसके आयोजन में महती भूमिका निभाई योग प्रशिक्षक श्रीमान सनोज आर्य श्रीमान प्रमोद आर्य श्रीमान चंदन आर्य एवं श्रीमान दिवाकर ठाकुर ने संयोजक की भूमिका निभाई ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मिथिला पब्लिक स्कूल की प्राचार्या श्रीमती पुतुल मिश्रा एवं विद्यालय निदेशक श्रीमान विपुल मिश्रा सक्रिय दिखे।

श्रीमती मिश्रा ने अपने अभिभाषण में योग के महत्व पर विशेष प्रकाश डालते हुए धर्म विज्ञान शिक्षा एवं स्वास्थ्य में योग के महत्व को समझाई इसके साथ ही उन्होंने आज के तनावपूर्ण व्यस्त जीवन में योग की अपरिहार्यता पर भी विशेष प्रकाश डालें इस आयोजन को सफल बनाने में श्री भावेश भास्कर श्री राजीव झा श्री रजनी कांत झा श्री प्रमोद ठाकुर श्री मदन चटर्जी श्री अखिलेश झा श्रीमती तिथि चटर्जी श्रीमती मंजुला ठाकुर श्री पंकज चौधरी श्री संजीव झा श्री महेंद्र झा श्री रोहन ठाकुर एवं स्थानीय निवासियों को सक्रिय देखा गया

सबसे ज्यादा पड़ गई