ससुराल वालो ने किया था पुलिस में शिकायत
किशनगंज /सागर चन्द्रा
शादी के 13 वर्ष बाद दो बच्चों की मां के एक बच्चे के पिता के साथ फरार हो जाने का मामला सामने आया है। हालांकि महिला के परिजनों की लिखित शिकायत पर बहादुरगंज थाना में केस दर्ज करने के बाद मामले की जांच कर रही पुलिस ने नौ महीने बाद उसे ढ़ूंढ़ निकाला। पुलिस के लगातार दबिश से घबरा कर पीड़िता स्वयं बहादुरगंज थाना पहुंच गई।
लेकिन मामले का आरोपी अब भी फरार है। सोमवार को पुलिस ने सदर अस्पताल में बरामद महिला का मेडिकल जांच कराने की चेष्टा की। लेकिन उसने बालिग होने का हवाला देकर मेडिकल जांच कराने से साफ इंकार कर दिया। नतीजतन पुलिस ने अग्रतर कार्रवाई के लिए उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया।
जानकारी के अनुसार शादी के बाद भी महिला का प्रेम संबंध अपने पड़ोस के ही शादीशुदा युवक के साथ था। एक वर्ष पूर्व वह त्योहार के मौके पर गांव आई थी। लेकिन कुछ ही दिनों के बाद अपने बच्चों को छोड़कर वह प्रेमी के साथ फरार हो गई। दोनों भागकर लुधियाना पहुंच गए और पति पत्नी की तरह जीवन व्यतीत करने लगे। लेकिन महिला के अचानक गायब हो जाने के बाद परिजन की लिखित शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी।