सेना के जवान की संदेहास्पद स्थिति में मौत,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

शहर के धरमगंज रेलवे गुमटी के समीप सेना के एक जवान की संदेहास्पद मौत का मामला सामने आया है। शनिवार देर रात निर्मानाधीन ओवरब्रिज के नीचे जवान को मृत पाया गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची टाउन थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

तलाशी के दौरान मृतक के पास से बरामद कागजातों के आधार पर उसकी पहचान मासीगुड्डी चिकमंगलूर कर्नाटक निवासी गणेश एम एन के रूप में की गई। मृतक जवान असम रेजिमेंट में सिग्नल मैन के पद पर तेजपुर में तैनात था। गत 24 अप्रैल को वह छुट्टी पर घर गया था और नौ जून को डयूटी पर वापस जाने के लिए घर से रवाना हुआ था। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि ट्रेन में सफर के दौरान वह नशा खुरानी गिरोह का शिकार हो गया था।

ट्रेन में तबीयत बिगड़ जाने के बाद उसे किशनगंज रेलवे स्टेशन पर उतार दिया गया था। लेकिन वह भटक कर धरमगंज रेलवे गुमटी तक जा पहुंचा था। मृतक के पास से रुपये और सामान बरामद नहीं होने से भी आशंका को बल मिल रहा है। बहरहाल गणेश की मौत के कारणों का खुलासा तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। लेकिन पुलिस ने सेना के वरीय अधिकारियों के साथ साथ मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। सूचना के बाद सेना के अधिकारी और परिजन किशनगंज के लिए रवाना हो गये हैं।

सेना के जवान की संदेहास्पद स्थिति में मौत,जांच में जुटी पुलिस