बिग ब्रेकिंग :तेज रफ्तार मिलर ट्रक ने ई रिक्शा में मारी टक्कर, पांच की मौत ,पांच गंभीर रूप से घायल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है जहां भभुआ चांद पथ पर चैनपुर थाना क्षेत्र के अमाव गांव के पास एक तेज रफ्तार मिलर ट्रक ने ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी ।जिससे ई रिक्शा में सवार 5 लोगों की मौत हो गई ।जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद मिलर ट्रक 10 से 15 मीटर की दूरी पर जाकर एक खड़े ऑटो में टकरा कर रुक गया।

घटना होते ही मौके पर आसपास के लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई ।लोगों के द्वारा घटना की सूचना चैनपुर थाना को दी गई ।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर ले गई। जहां चिकित्सकों के द्वारा पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया गया जबकि 5 लोगों का प्राथमिक इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया गया।

इस दुर्घटना मे शिवगहन कुशवाहा, दिलीप राम, भानु राम , रुकसाना बेगम चारो ग्राम सीरवीट थाना चैनपुर जबकि मुराही देवी ग्राम भेकास थाना भभुआ इन सभी पांचों लोगों की मौत हो गई ।

वही 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं घटना के बाद पुलिस के द्वारा सभी शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज भेज दिया गया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।वही हादसे के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

बिग ब्रेकिंग :तेज रफ्तार मिलर ट्रक ने ई रिक्शा में मारी टक्कर, पांच की मौत ,पांच गंभीर रूप से घायल