किशनगंज / संवाददाता
शहर के सुभाषपल्ली स्थित डीएस नर्सिंग होम में मंगलवार को नर्स सदफ की संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत के उच्च स्तरीय जांच की मांग जदयू प्रदेश सचिव डॉ तारा स्वेता आर्या ने की है । डॉ आर्या ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ साथ जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री को घटना क्रम से अवगत करवाया है।
डॉ आर्या ने कहा की सदफ की मौत अत्यधिक पीड़ादायक है और इस तरह के अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले दोषियों को किसी तरह से बख्सा नही जाना चाहिए ।उन्होंने कहा की इस मामले में जो भी दोषी है उन्हें सख्त सजा मिले इसके लिए उन्होंने मुख्य मंत्री नीतीश कुमार और किशनगंज जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री को अवगत करवाया है ।उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री कार्यालय से फोन पर घटना से संबंधित जानकारी मांगी गई जिसके बाद उन्होंने जानकारी दिया है।
डॉ आर्या ने कहा की इस मामले में समीरुद्दीन नाम के युवक ने खुद मृतिका के भाई को फोन पर बताया था कि उसने सदफ की हत्या कर दी है ।ऐसे में उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए ।उन्होंने कहा की सभ्य समाज के लिए ऐसी घटनाए कलंक है और जब तक सदफ के हत्यारों को सजा नही मिलेंगी तब तक चुप नही बैठूंगी ।

