बिहार राज्य हज समिति की हुई बैठक, हज यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कई अहम फैसले लिए गए

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क/न्यूज लेमनचूस

बिहार राज्य हज समिति की पहली बैठक बिहार राज्य हज समिति के अध्यक्ष जनाब अब्दुल हक़ साहब की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बिहार से 2022 में जाने वाले हज यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कई अहम फैसले लिए गए।बैठक में जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम बतौर बिहार राज्य हज समिति सदस्य कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया ।

इस बर्ष बिहार से 2367 लोगों ने हज के आवेदन जमा किया था जिसमें 2210 लोगों का रेजिस्टरेशन हुआ।आजमीन हज के लिए पूरे बिहार में चार रीजनल सेंटर पटना,गया, मुजफ्फरपुर एवं पूर्णियां बनाया गया है। बिहार के हाजियों के लिए कोलकाता इम्बारकेशन प्वाइंट बनाया गया है। कोलकाता में बिहार राज्य हज समिति के तरफ़ से केम्प कार्यालय खोला जाएगा ताकि बिहार के आजमीने हज के लिए कोई परेशानी न हो ।

आजमीन हज के लिए रेलवे स्टेशन से कोलकाता हज भवन एवं कोलकाता हज भवन से कोलकाता एयरपोर्ट तक जाने आने के लिए बिहार राज्य हज समिति के तरफ़ से माकूल इंतजाम किया जायेगा। 12 जून को हज भवन पटना में आजमीन हज के लिए इज्तेमाई दुआ का एहतमाम किया गया है, जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एवं बिहार सरकार के माननीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान साहब, बिहार के मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी सहित बहुत सारे विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे।

जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन सह बिहार राज्य हज समिति सदस्य मुजाहिद आलम ने अभी तक आजमीन हज के टीका जिला सदर अस्पतालों में उपलब्ध नहीं होने का मामला उठाया।इस पर सीईओ राशिद हुसैन ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा राज्य सरकार को उपलब्ध करा दिया गया है। जहां से सभी सदर असपतालो में भेजा जा रहा है। बहुत जल्द आजमीन हज का टीकाकरण सदर अस्पतालों में हो जायेगा।

आजमीन हज के 72 धंटे पहले आरटीपीसीआर टेस्ट के मुतल्लिक मुजाहिद आलम द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में बताया गया कि बिहार के आजमीने हज के लिए कोलकाता में आरटीपीसीआर टेस्ट का इंतजाम किया गया है।हज सफ़र शुरू होने से पहले सभी आजमीने हज को बैगेज उपलब्ध करा दिया जाएगा। जिसका बिहार राज्य हज समिति के सीईओ राशिद अहमद साहब ने बिंदुवार जवाब दिया। बैठक में बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जनाब सैय्यद अफजल अब्बास, मुखिया मौधो मुहतरमा कुलसुम आरा,जनाब सैय्यद शाह तारिक तारिक इनायतुल्लाह फिरदौसी,जनाब मुफ्ती अमजद रेजा,मुहतरमा तबस्सुम फिरदौसी,जनाब मेराज अहमद उर्फ सुड्ड मौजूद रहे।

बिहार राज्य हज समिति की हुई बैठक, हज यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कई अहम फैसले लिए गए