कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिला स्तरीय खरीफ महोत्सव का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित लिच्छवी भवन में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन राजेंद्र कुमार वर्मा उपनिदेशक श्ष्य बिहार पटना ने किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला जिला कृषि पदाधिकारी रेवती रमण ने किया। कार्यक्रम का आत्मा उपनिदेशक नवीन कुमार ने किया। गौरतलब कृषि विभाग द्वारा खरीफ मौसम में विभिन्न फसलों के उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने तथा किसानों की आमदनी में वृद्धि के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है।

किसानों को जीरो टिलेज एवं में धान की सीधी बुवाई,विभिन्न खरीफ फसलों की वैज्ञानिक खेती, जैविक खेती, कृषि यंत्रीकरण,कृषि ऋण, पशुपालन मत्स्य पालन सहित अन्य संबंधित विषयों में प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यशाला में विभिन्न विभागों से चल रही योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।जिला स्तरीय कर्मशाला के उपरांत प्रत्येक प्रखंड के मुख्यालय में 27 मई से 6 जून तक किया जाएगा। खरीफ महाअभियान 2022 में किसानों को विभिन्न खरीफ फसलों बागवानी फसलों बागवानी से संबंधित बीज उपादान तथा कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं अंतर्गत अनुदान पर उपादान उपलब्ध कराया जाएगा। इस मौके पर आत्मा उपनिदेशक नवीन कुमार सिंह, कृषि विज्ञान केंद्र अधौरा के कृषि वैज्ञानिक अमित कुमार सहित सभी प्रखंडों के प्रखंड कृषि पदाधिकारी तकनीकी सहायक किसान सलाहकार कृषि समन्वयक मौजूद रहे।