कैमूर में छपरा के युवक का शव हुआ बरामद, जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

गुजरात से छपरा जा रहे एक युवक का शव मोहनिया पुलिस ने गुरुवार को बूंदी टेकारी रोड से बरामद की है जानकारी के लिए बता दूं बीते बुधवार को छपरा जिला के पचडिहा के रहने वाले उपेंद्र कुमार राय जो ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करते था। गुजरात से छपरा जा रहा था तभी जीटी रोड पर मोहनिया स्थित अन्नपूर्णा होटल के समीप उतर गया और वही अचानक वहां से लापता हो गया। इस मामले में उपेंद्र कुमार राय के भाई सोनू कुमार राय ने मोहनिया थाने में लिखित आवेदन देकर पुरे हालात से अवगत कराया इधर मोहनिया पुलिस की माने तो लापता उपेंद्र कुमार राय अपने संबंधियों के साथ गुजरात से छपरा जा रहा था।






उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। ऐसे में वह पल भर में ही अपने संबंधियों की मौजूदगी में अचानक कहीं निकल गया। इसके बाद परिवार के लोग ढूंढने लगे। नहीं मिलने पर पुलिस को आवेदन दिया है। वहीं इस मामले में गुरुवार की दोपहर मोहनिया पुलिस को जानकारी मिली कि डडवा भूंडी टेकारी रोड के किनारे चाट में एक युवक का शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दी। साथ ही मृतक के परिवार वालों को फोन से सूचित भी किया है। मोहनिया पुलिस की माने तो मृतक उपेंद्र कुमार राय के शरीर पर कहीं भी जख्म का निशान नहीं है वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था। अपने परिवार वालों के साथ गुजरात से अपने गांव छपरा दिया जा रहा था इसी दौरान परिवार के लोगों का साथ छूट गया और वह डड़वा भूंडी टेकारी रोड की तरफ चला गया। मौत के पीछे की वजह क्या है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।






कैमूर में छपरा के युवक का शव हुआ बरामद, जांच में जुटी पुलिस