1 जून से 14 जून तक सेवा सुशासन और गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत घर घर जायेंगे बीजेपी कार्यकर्ता
किशनगंज /संवादाता
गुरुवार को स्थानीय जिला कार्यालय भारतीय जनता पार्टी में एक बैठक आहूत हुई जिसमें भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाए गए 14 दिवसीय कार्यक्रम 1 जून से लेकर 14 जून तक सेवा सुशासन और गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रकल्पो के द्वारा जनता के बीच केंद्र एवं बिहार सरकार की योजनाओं तक पहुंचाने का एवं जनता को उनके लाभ की जानकारी दी जाएगी ।
जिसमें विभिन्न मोर्चों के द्वारा कार्यक्रम संपन्न होना सुनिश्चित हुआ है इस बैठक में जिला के प्रभारी मनोज सिंह कार्यक्रम प्रभारी वरुण सिंह प्रदेश सह संयोजक कला संस्कृति मंच जिला अध्यक्ष सुशांत गोप एवं लखनलाल पंडित जिला महामंत्री के द्वारा मंच का संचालन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सुशांत गोप ने इस कार्यक्रम के माध्यम से जन-जन तक भारतीय जनता पार्टी के संगठन के कार्यकर्ता के पहुंचने का लक्ष्य को रखा है एवं इस कार्यक्रम को संपन्न करते हुए प्रत्येक बूथ में पन्ना प्रभारी के लक्ष्य को पूर्ण किया जाएगा। कार्यक्रम प्रभारी मनोज सिंह ने 14 दिनों के कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी कार्यक्रम के प्रभारी एवं मंडल अध्यक्षों को दी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे लखन लाल पंडित जिला महामंत्री, ज्योति कुमार सोनू ,पंकज कुमार ,मनीष कुमार ,अरविंद मंडल, अंकित कौशिक, अनुपम ठाकुर जिला महामंत्री महिला मोर्चा, जय किशन प्रसाद, किसलय सिन्हा ,राहुल कुमार ,शुभम ,धरमलाल, रवि आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे